Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2019

Day 13 (One percent)

मैं अपनी कमाई का 1% हिस्सा उस लड़के  को देना चाहता हूं जिसने मुझे वो दिखाया जो मैं देख नहीं पाया। और वह 1% में दुनिया का सबसे बड़ा लॉकर तोड़ता है और उसमें रहता है बिटकॉइन (यह होता है जब बिटकॉइन बनने से कई साल पहले)  आसिफ कहता है बिटकॉइन ,ये बिटकॉइन आखिर है क्या चीज़ कोई अपने लॉकर में बिटकॉइन क्यों रखेगा पर उसने तो कहा था कि उसने दुनिया का सबसे बड़ा लॉकर तोड़ा है और उस लॉकर में सबसे बड़ा खजाना। पर यह तो बिटकॉइन है।वह अपने आसपास वाले लोगों से पूछता है कि क्या वे बिटकॉइन के बारे में जानते हैं पर कुछ ने कहा नहीं और कुछ थे खामोश।       आसिफ सोचता है कि उस व्यक्ति ने उससे झूठ बोला होगा और वह व्यक्ति आसिफ का ही एक रूप  है ।आसिफ दो कैरेक्टर में हैं ।एक वो जो वर्तमान में है और एक वह जो भविष्य में है। आसिफ बिटकॉइन के बारे में भूल जाता है क्योंकि उसे लगा किसी ने उससे झूठ बोला। आसिफ अपने दोस्तों और व्यापारियों से कहता है कि क्या आप अपनी कमाई का 1% हिस्सा मुझे दे सकते हैं 99% आप रख लेना। जब आसिफ  ने यह कहा तो लोगों  ने उसकी आंखों को देखा ।नजर मिलाई पर मुझे ...

Day 12 (Sometimes he thinks he is Prophet)

आसिफ को पता चलता है कि बचपन से लेकर आज तक उसके साथ अजीब सी घटनाएं हुई है जिसे वह समझ नहीं सका।            पर वह इतना जान क्या है कि वह सामान्य व्यक्तियों से बिल्कुल अलग है।उसे पता चलता है कि उसके बातें सच हो रही है। वह सोचने लगता है कि क्या मैं एक प्रोफेट(Prophet) हूं। उसे वो दिखाई और सुनाई देने लगा है जो बाकी लोगों को नहीं दिखता। बचपन में उसके साथ हुई घटनाएं जो भविष्य के बारे में कहती है। उसे खुद पर यकीन नहीं होता पर वह खुद पर यकीन करता है।      आखिरकार उसे समझ आ ही गया कि आखिर में वह है कौन। वो खुद  से कहता है Prophet-Man who's words come true मैंने खुद को समझने में बड़ी देर कर दी। उसे यह समझ नहीं आया कि यह सब कैसे होता है।         लोग वर्तमान से भविष्य को बदलते हैं पर मैंने तो भविष्य से वर्तमान को बदल दिया। मैंने वर्तमान से भविष्य को बदलते हुए सुना है  पर भविष्य से वर्तमान को बदलते हुए नहीं ।           आसिफ मुस्कुराता है।

Day 11(Challenging to people and their God)

यह मेरे और God की बीच की लड़ाई है और हां घर जाकर आप सब अपने God से कहना  कि जो उन्होंने इस दुनिया में छुपा कर रखा है मैं उन्हें ढूंढ निकालूंगा ।आसिफ लोगों को यह कहता है । आसिफ के शब्द मुझे अब भी सुनाई दे रहे हैं ।मै यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि उसने ऐसा क्यों कहा ।मै उसके शब्दों के अर्थ जानने की कोशिश कर रहा हूं । आसिफ कहता है जब आप God सुनते हो तो किसी याद करते हो ।किस चीज की कल्पना करते हो ।क्या आपको कोई मूर्ति दिखाई देती है या फिर कोई चित्र। क्या उसके आगे आपको कुछ दिखाई देता है। God आखिर है किस चीज का नाम ,और हम उसे देखते कैसे हैं। क्या आप God को define कर सकते हो। आसिफ कहता हैं मैंने कहीं पढ़ा है Man who knows God cannot define him Man who can define God does not know him  God को याद कैसे किया जाता है किसी चीज की कल्पना कर के या फिर  God  exist ही नहीं करता फिर भी हम उसे याद करते हैं। आसिफ अपने दोस्तों से कहता है जो God  पर विश्वास नहीं करते उन्हें कोई जरूरत नहीं साबित करने की God exist करता है पर जो God पर यकीन  करते हैं  उन्हें जरूरत...

Day 9 (The best prophecy ever)

          आसिफ़ अपनी डायरी बंद करता है और  अपने अतीत में हुए घटनाओं की याद करने की कोशिश करता है ।उसे पता चलता है कि उसने भविष्य के बारे में कुछ कहा था ।  उसने लोगों को निवेश के बारे में बताया। फेसबुक आएगा जिसका फाउंडर मार्क जुकरबर्ग है।यह 2004 में कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ओपन रहेगा फिर 2006 में पब्लिक के लिए ओपन हो जाएगा।  उसने बताया था कि आप इसके शेयर  खरीद लेना। क्योंकि मार्क जुकरबर्ग फेसबुक की वजह से बिलेनियर बना। वह टॉप टेन अमीर व्यक्तियों में शामिल हो गया।             उसने बताया था कि बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी आएगी जो कि बबल होगा। जिसका फाउंडर सतोशी नाकामोतो है फिर भी कोई नहीं जानता कि सतोशी नाकामोतो दिखता कैसा है।उसने बताया था कि 2009 में इसे bitcoin.org  से खरीद लेना उसने यह भी बताया था कि बिटकॉइन की कीमत सबसे ऊपर कब रहेगी ।the date is 15 December 2017। उसने भारत में 15 सेकंड तक भारत का सबसे अमीर व्यक्ति बन के दिखाया था। उसने कहा था कि अगर आप 2009 में 100000 बिटकॉइन या 1000000 बिटकॉइन या 10000000 बिटकॉइ...